अग्निवीरों की ट्रेनिंग सेंटरो के लिए रवानागी जारी और अग्निवीर के लिए आनॅलाइन रजिस्ट्रेशन 15 मार्च जारी

Scn news india

अनादि मिश्रा जिला ब्यूरो भोपाल 

सेना भर्ती कार्यालय भोपाल से चयनित अग्निवीरों की ट्रेनिंग सेंटरो के लिए रवानागी जारी है। अभ्यर्थी बड़े उत्साह के साथ ट्रेनिंग सेंटरों में जा रहे हैं। शक्रवार को सेना भर्ती कार्यालय से 80 अग्निवीरों को नासिक ट्रेनिंग सेंटर भेजा जाएगा। भर्ती वर्ष 2023-24 के लिए अग्निवीर सेना भर्ती के लिए आनॅलाइन सामान्य (सीईई ) प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन खुला है जिसकी अंतिम तिथि 15 मार्च 23 है। इस परीक्षा के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 17 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 के बीच होगी।

इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना की साईट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है। अगर किसी उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन करते समय कोई समस्या आती है, तो वह सेना भर्ती कार्यालय, भोपाल में जाकर अपनी समस्या हल कर सकते है।