नगर परिषद के एजेंडे में जनहितैषी कार्यों को किया नजर अंदाज
सूर्यदीप त्रिवेदी
नेता प्रतिपक्ष एवं चिचोली वार्ड क्रमांक 15 की पार्षद ने लगाए आरोप
कलेक्टर एवं प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन से की शिकायत
बैतूल। नगर परिषद् चिचोली की सामान्य सभा के सम्मेलन में परिषद् के एजेंडे को राजनीति से प्रेरित रखा गया। कांग्रेस जनप्रतिनिधि के वार्डो की उपेक्षा की गई। क्षेत्र के एवं चिचोली नगर के कई जनहितेषी कार्यों को नजर अंदाज कर सिर्फ मनमर्जी से ऐजेण्डा तैयार कर लिया गया है। नेता प्रतिपक्ष एवं चिचोली वार्ड क्रमांक 15 की पार्षद नेहा रुपेश आर्य ने कलेक्टर एवं प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन को प्रेषित शिकायत आवेदन में यह आरोप लगाए है।
उन्होंने कहा कि राजनैतिक द्वेष रखते हुये कार्यों को एजेण्डे में सम्मिलित किया गया है जिनसे आम नागरिकों को कोई फायदा नही होने वाला है। एजेंडे के अधिकांश बिंदू नाम में परिवर्तन करने एवं स्वागत द्वार बनाने से सम्बंधित है। नगर व क्षेत्र में आज भी ऐसे कई जन सरोकार से जुड़ी हुई समस्या है जिनको नजर अंदाज किया गया है। स्वागत द्वार नगर में पूर्व में भी लगाये जा चुके है। इन स्वागत द्वारों की क्या स्थिति है सभी जानते है।