विकास यात्रा: नर्मदा पथ पर बनेंगे सामुदायिक भवन एवं रेन बसेरा
साबिर खान मवई
5 से 25 फरवरी तक आयोजित होने वाली विकास यात्राओं के क्रम में 22 फरवरी को जनपद पंचायत मंडला के अंतर्गत मानादेई, सुरंगदेवरी, खापा, मालीमोहगांव आदि ग्रामों में विकास यात्रा के कार्यक्रम आयोजित हुए। विधायक मंडला देवसिंह सैयाम ने इन विकास यात्राओं में सहभागिता करते हुए ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनमांग के अनुरूप मां नर्मदा पथ पर सामुदायिक भवन, रेन बसेरा एवं आदिवासी देवस्थान के लिए एक व्यवस्थित सर्व सुविधा युक्त 50 लाख की लागत से भवन निर्माण किया जाएगा। लाड़ली बहना योजना सहित केंद्र व राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजना तथा विकास से संबंधित कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि हमारी सरकार प्रत्येक पात्र हितग्राही को उसका लाभ देगी एवं क्षेत्र के विकास के लिए जो भी जनमांग है उसे समय सीमा में पूरा करेंगे। इस अवसर पर हिन्दी सलाहकार समिति के सदस्य सुधीर कसार ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि विकास यात्रा आम जनता की सेवा और क्षेत्र के समग्र विकास का सकारात्मक अभियान है। कार्यक्रम में सुरंगदेवरी मुख्य मार्ग में रैन बसेरा निर्माण सहित अन्य स्वीकृत निर्माण कार्यों का भूमिपूजन तथा पूर्ण हो चुके कार्यों का लोकार्पण किया गया। विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर सरपंच राजेश्वरी उईके एवं उपसरंपच रमेश सिरसाम सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।