316 अग्निवीर ट्रेनिंग के लिए रवाना
अनादि मिश्रा जिला ब्यूरो
मध्य प्रदेश के 9 जिलों भोपाल, बेतुल, छिंदवाडा, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, राजगढ, सिहोर और विदिशा के 316 अभ्यर्थियों को अग्निवीर परीक्षा में सफलता मिली थी, जिसमें 03 महिला अग्निवीर भी शमिल थी, जिन्होंने भारतीय सेना में जाकर देश सेवा करने का सपना साकार करने के लिए दिन-रात मेहनत की थी ।
अभ्यर्थियों को दस्तावेज जांच के बाद अलग- अलग ट्रेनिंग सेंटरो के लिए रवाना किया जा रहा है। सेना भर्ती कार्यालय भोपाल द्वारा मंगलवार तक 99 अग्निवीरों को ट्रेनिंग सेंटरों में भेज दिया गया है। 28 फरवरी तक इन्हें ट्रेनिंग सेंटरो में हाजिर होना है और 1 मार्च से इनकी ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी।
भारतीय सेना ने इन अग्निवीरों को ट्रेनिंग और भविष्य के लिए शभुकामनाएं दी है। इन सभी अग्निवीरों में देश सेवा का जज्बा अलग ही झलक रहा है। ये अग्निवीर भारत माता की जय के उद्घोष के साथ रवाना हो रहे है।