लघु उद्योग भारती महाकौशल संभाग सचिव अनिल वासवानी का हुआ एमएसएमई मंत्रालय की राज्य स्तरीय समिति में मनोनयन
संवाददाता सुनील यादव
मध्य प्रदेश शासन के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा 15 फरवरी 2023 को आदेश जारी कर लघु उद्योग भारती मध्य प्रदेश के महाकौशल संभाग संभाग सचिव अनिल वासवानी कटनी का एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार के RAMP कार्यक्रम के लिए बनाई गई राज्य स्तरीय समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मनोनयन का आदेश जारी किया गया है| लघु उद्योग भारती प्रदेश महामंत्री अरुण सोनी ने बताया कि लघु उद्योग भारती सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के बीच कार्य करने वाला एक राष्ट्रीय संगठन है| संगठन के कार्य विस्तार एवं सक्रियता से उसे राज्य स्तर एवं केंद्र स्तर पर विभिन्न समितियों में शामिल किया गया है जिसके परिणाम स्वरूप फेसिलेशन काउंसिल, ITI, ऊर्जा विभाग आदि क्षेत्रों में समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जा रहा है एवं सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों के लिए यह अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहा है| प्रदेश के एमएसएमई विभाग द्वारा केंद्र के एमएसएमई विभाग के साथ समन्वय हेतु यह समिति बनाई गई है जिससे कि केंद्र एवं प्रदेश के एमएसएमई विभाग की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को प्राप्त होगा जिसको देखते हुए मध्यप्रदेश शासन द्वारा लिया गया यह निर्णय स्वागत योग्य है | निश्चित रूप से लघु उद्योग भारती के जुड़ जाने से इस क्षेत्र का तेजी से विकास होगा लघु उद्योग भारती प्रदेश के मुख्यमंत्री मा शिवराज सिंह चौहान जी एवं मध्यप्रदेश शासन का इसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हैं |