देवगांव में विकास यात्रा का आयोजन

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

कटनी जिले के बहोरिबंद विधानसभा क्षेत्र के देवगांव में विकास यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे खुजराहों के सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने शिरकत कर बहोरबंद विधानभा के देवगांव में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया इस दौरान जनसभा को भी खुजराहों के सांसद वी डी शर्मा ने संबोधित किया।

विकास यात्रा के दौरान सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मंच ने कहा है कि मुख्यमंत्री के शराब को लेकर लिए अभिनव निर्णय से प्रदेश में नशाखोरी पर अंकुश लगेगा, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में शांति, खुशहाली और सद्भावना स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है,कई जगह आहते खुल गये,शराब पी रहे है घर के बच्चों की जिन्दगी खराव होती है,कई प्रकार से लोग प्रभावित होते है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल की बैठक कल निर्णय लिया है कि प्रदेश में शराब के सारे अहाते बंद होंगे,मंदिर, स्कूल और किसी एैसे सार्वजनिक स्थान के पास शराव की दुकाने नहीं होंगी जहॉं होगी वह बंद कर दिया जायेगा। विष्णुदत्त शर्मा ने यह भी कहा की मुख्यमंत्री ने कह दिया जो व्यक्ति शराब पीकर गाडी चलायेगा उसे जेल जाना पडेगा भारतीय जनता पार्टी की संवेदनशील नेतृत्व और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस अभिनव निर्णय से प्रदेश में नशाखोरी और अपराधों पर अंकुश लगेगा। बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के देवगांव बडी संख्या में उपस्थित लोगों ने सांसद का स्वागत किया। कन्यापूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस अवसर पर हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। सांसद शर्मा ने कहा कि विकास यात्रा के माध्यम से आमजनों को योजनाओं व विकास कार्यों की उपलब्धियों की जानकारी प्रदान की जा रही है। साथ ही शिकायतों का त्वरित समाधान भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के कल्याण की विचारधारा को वर्तमान सरकार ने चरितार्थ किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब व्यक्तियों का स्वयं के पक्के मकान का सपना साकार हुआ है। आयुष्मान योजना में गरीब परिवार को 5 लाख रूपए तक के नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिली है। लाडली लक्ष्मी योजना और बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओ अभियान के माध्यम से बेटियों का कल्याण व सशक्तिकरण संभव हुआ है।

होल्ड – वी डी शर्मा – सांसद खुजराहों।