ईको सेन्टर में वनमंडल स्तरीय इंको विकास समितियों की खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

वनमंडल स्तरीय इंको विकास समितियों की खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन ईको सेन्टर खटिया में श्रीमान एस के सिंह क्षेत्रसंचालक कान्हा टाईगर रिजर्व मंडला के निर्देशन में किया गया जिसमें पुरुष व्हालीवॉल एवं कबड्डी की क्रमशः 6-6 एवं महिला कबड्डी की 6 परिक्षेत्रों की टीमों ने भाग लिया इस खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री एन.एस. यादव संयुक्त संचालक, बफरजोन वनमंडल कान्हा टाईगर रिजर्व मंडला द्वारा किया गया।

समिति स्तरीय खेलों का प्रारंभ दिनांक 26 जनवरी 2023 से 10 फरवरी 2023 तक ईको विकास समितियों की टीमों के बीच पुरुष व्हालीबॉल, कबड्डी एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका फाईनल मैच का आयोजन आज दिनांक 19.02.2023 को ईको सेन्टर खटिया में किया गया जिसमें पुरुष व्हालीबॉल में खापा विजेता एवं सिझौरा उपविजेता रही तथा पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में मोतीनाला विजेता एवं गढ़ी उपविजेता रही तथा महिला कबड्डी में समनापुर विजेता एवं मोतीनाला उपविजेता रही।

संयुक्त संचालक, बफरजोन वनमंडल कान्हा टाईगर रिजर्व मंडला द्वारा अपने उदबोधन में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को तथा आये हुये समिति सदस्यों को वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण में उनकी सहभागिता बढ़ाने हेतु अपील की गई। प्रतियोगिता का समापन के उपरांत श्री एन एस यादव संयुक्त संचालक, कान्हा टाईगर रिजर्व मंडला द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों को मेडल, ट्रॉफी एवं पारितोषिक राशि देकर सम्मानित किया गया तथा व्हॉलीवाल एवं कबड्डी में उत्कृष्ठ प्रर्दशन करने वाले पुरुष एवं महिला टीम के खिलाड़ियों को प्रथक से ट्राफी से सम्मानित किया गया तथा प्रतियोगिता में उपस्थित विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथि को भी स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया साथ ही व्हॉलीबाल एवं कबड्डी कॉमेन्टेटर को भी सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के अंत में श्री एके जैन सहायक संचालक सिझौरा द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई इस प्रतियोगिता में श्री मुकेश कुमार जामोर, सहायक संचालक फेन, श्री मितेन्द्र चिचोड़े सहायक संचालक कान्हा टाईगर रिजर्व मंडला. श्री वीरेन्द्र कुमार ज्योतिषी परिक्षेत्र अधिकारी खटिया, श्री गुरुदयाल साहू परिक्षेत्र अधिकारी गढ़ी श्री आकाश जैन परिक्षेत्र अधिकारी मोतीनाला, श्री मो. औबेदुल्लाह परिक्षेत्र अधिकारी सिझौरा श्रीमति सीता जामरा परिक्षेत्र अधिकारी समनापुर श्रीमति संध्या देशकर परिक्षेत्र अधिकारी खापा, हॉक फोर्स निरीक्षण खटिया, श्री प्रेमनारायण पदम परिक्षेत्र सहायक खटिया श्री राजेन्द्र प्रसाद उइके परिक्षेत्र सहायक अरौली एवं अन्य वन कर्मचारी तथा सरपंच ग्राम पंचायत खटिया एवं ईको विकास समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।