scn news indiaबैतूल

पैंतालीस जिलो का भ्रमण कर नगर पंहुची माँ कर्मा रथ यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

Scn news india

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

मां कर्मा साहू समाज नगर समिति के तत्वावधान में जगन्नाथ मां कर्मा रथ यात्रा के संयोजक श्री रविकरण साहू द्वारा 45 जिलों से होते हुए मां कर्मा रथ यात्रा बैतूल पहुंची जिसमें संयुक्त तेली, साहू, राठौर समाज बैतूल, साहू समाज सदर एवं मां कर्मा साहू समाज नगर समिति बैतूल द्वारा स्वागत किया गया रथ यात्रा सदर ,कारगिल चौक, सोनाघाटी, गंज,विनोबा वार्ड होते हुए रथ यात्रा मां कर्मा मंदिर पहुंची मां कर्मा मन्दिर में महाआरती के पश्चात भंडारा -प्रसादी का वितरण किया गया। संयोजक रविकरण साहू द्वारा 02/04/2023 को जंबूरी मैदान भोपाल में सामाजिक महाकुंभ में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया तथा नगर अध्यक्ष श्रीराम दियावार ने दिनांक 02 अप्रैल तथा मां कर्मा‌ जयंती कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह कर आभार व्यक्त किया ।