महाशिवरात्रि के दूसरे दिन नीलकंठेश्वर धाम में भव्य भंडारे का आयोजन सजंय पाठक ने भोजन परोसा श्रद्धालुओ को
संवाददाता सुनील यादव
कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र का भव्य भोलेनाथ का मंदिर तीर्थस्थान नीलकंठेश्वर धाम में महाशिवरात्रि के दूसरे दिन महाआरती के साथ भव्य भंडारे के साथ साथ भजन कीर्तन और भगवान भोलेनाथ के गानों पर रंगमंचन का आयोजन किया गया, जिसमे आसपास के ही नही जिले के आसपास के लोग व विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलो से श्रद्धालु भंडारे में पधारे।
भारत की प्रख्यात मशहूर भजन गायिका संजू सिंह बघेल इस कार्यक्रम में पधारी और अपने भजनों की प्रस्तुति दिया,इनके भजन को सुन लोग मंत्रमुग्ध हो गए। विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने भंडारे में आये श्रद्धालुजनों को स्वयं बैठाकर भोजन कराया और भोजन परोसने का भी बखूबी कार्य किया। नीलकंठेश्वर धाम के सह-संचालक बाबू रंजन ग्रोवर ने दो दिवसीय महाशिवरात्रि कार्यक्रम में आये सभी श्रद्धालुओ का आभार जताया। नीलकंठेश्वर धाम में हो रहे कार्यक्रमो में व्यवस्थाओं के लिए स्वयं पूरी निगरानी रखे हुए है और पुलिस प्रशासन भी यातयात प्रबन्धन में जुटी नजर आई।