scn news indiaमंडला

एफ एल एन रिफ्रेशर प्रशिक्षण हुआ संपन्न

Scn news india

ओमकार पटेल 

बिछिया -सिझोरा
अंतिम दिवस प्रशिक्षण समापन सर्वप्रथम सांस्कृतिक रूप से श्री मां वीणा वादिनी, सरस्वती वंदन जिसमें BRC श्री हेमसिंग मरावी जी, BAC के सी पटेल, BRC कुशराम जी DRG विपिन श्रीवास, सुश्री पूजा डोंगरे, संदीप चंद्रोल जी रहे मौजूद, राज्य शिक्षा केंद्र के आदेशानुसार तथा जिला शिक्षा केन्द्र क निर्देशानुसार विकास खंड के कक्षा पहली एवं दूसरी को पढ़ाने वाले प्राथमिक शिक्षकों का विकास खंड स्तरीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफ एल एन) रिफ्रेशर प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न।

यह प्रशिक्षण 8 बेचों में आयोजित किया गया प्रत्येक प्रशिक्षण में 40 40 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के लिए आदेशित किया गया, प्रशिक्षण प्रारंभ होने का समय 10:30 से 4:00 तक रखा गया, मास्टर ट्रेनर में अंग्रेजी विषय के लिए मैडम सुश्री पूजा डोंगरे, श्री अंकित पटेल,गणित विषय के लिए श्री संदीप चंद्रोल, श्री जयेंद्र कुमार टेभरे हिंदी विषय के लिए श्री विपिन श्रीवास, श्री बेनी राम मरावी जिन्होंने भोपाल में प्रशिक्षण प्राप्त कर विकासखंड स्तर में होने वाले 4 चरणों में 8 बेचों के प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जिसमें समस्त स्टाफ की सराहनीय महत्वपूर्ण भूमिका रही