महाशिवरात्रि पर ओम सेवा समिति ने श्रद्धालुओं के लिए किया सराहनीय सेवा कार्य -सांसद दुर्गादास उइके ने की प्रशंसा
धनराज साहू ब्यूरों रिपोर्ट
- महाशिवरात्रि पर ओम सेवा समिति ने श्रद्धालुओं के लिए किया सराहनीय सेवा कार्य ।
- सांसद दुर्गादास उइके ने प्रशंसा कर सेवा कार्य में जुटे सदस्यों को दिया धन्यवाद।
भैंसदेही – सतपुड़ा की सुरम्य वादियों में बसे गुपतवाड़ा शिव धाम में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ओम सेवा समिति भैंसदेही द्वारा श्रद्धालुओं के लिए फलाहारी, साबूदाना, चूड़ा, मठा,एवं शीतल पेयजल की नि:शुल्क व्यवस्था की गई। जिसमे समिति के अध्यक्ष विजय कुमार पटैया,उपाध्यक्ष श्रीराम भुस्कुटे,सचिव ओमप्रकाश नावंगे, कोषाध्यक्ष नामदेव कुबड़े, गिरीश कुमार मालवीय, भरत सेमरे,सन्तोष बाथरी,कैलाश कानडे, गुलाब ओडुकले, नत्थू ओडुकले, नरेंद्र घाणेकर,कमलेश खंडाइत, धनराज,महेंद्र लांडे,सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
इसी बीच गुपतवाड़ा दर्शन के लिए जा रहे क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उईके ने भी सेवा- स्थल पर रुक कर सेवा कार्य का अवलोकन करते हुए ओम सेवा समिति के सदस्यों के बेहतर निशुल्क सेवा कार्य की प्रशंसा कर उन्हें धन्यवाद देकर उनका उत्साह वर्धन किया। श्रद्धालुओं ने भी समिति के इस सेवा कार्य की जमकर प्रशंसा की।