संत रविदास कॉलोनी वार्ड नंबर 23 पाथाखेड़ा धूमधाम से महाशिवरात्रि मनाई गई

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

सारनी। जिसमें छोटे- छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे लोग ने शंकर जी और पार्वती जी का किरदार निभाया । और वार्ड में और गलियों में रैली निकाली गई । और विशाल भंडारा कराया गया। मंडप बनाकर पूजा-पाठ करी गई।और मुख्य अतिथि सत्यनारायण राकेसिया, समस्त वार्डवासी और वार्ड के युवा साथी रज्जू नामदेव ,अनिल नाग, भानु राकेसिया ,हर्ष बगियार ,अंकित राकेसिया मोंटू, प्रेम सागर, राकेसिया सुजीत ,हिमांशु गौरव अमित बेलवंशी, प्रवीण, पवन धुर्वे ,रोहित नायक, कुणाल बिट्टू पंडाग्रे ,रुपेश ,अनिल ,राहुल, तिलक राखसे युवराज बाबू पाटिल ,