सतना के नवनिर्मित मेडिकल कालेज का लोकार्पण 24 फरवरी को देश के गृह मंत्री अमित शाह करेंगे

Scn news india

कामता तिवारी
संभागीय ब्यूरो रीवा
Scn news India

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री कैलाश विश्वास सारंग के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित लोकार्पण समारोह में वन मंत्री विजय शाह,पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल एवं विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा भी होंगे शामिल। मेडिकल कालेज के उद्घाटन के बाद गृह मंत्री आदिवासी सम्मेलन को करेंगे संबोधित।
मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण समारोह के लिए 21 हजार 746 लोगों को आमंत्रण पत्र भेजे जाएंगे।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण पश्चात मेडिकल कॉलेज परिसर में लगभग 10 हजार आमंत्रित व्यक्तियों को संबोधित करेंगे।तदुपरांत मेडीकल कॉलेज भवन में दोपहर का भोजन करने के बाद हवाईअड्डे के समीप आयोजित कोल समाज के सम्मेलन में लगभग एक लाख से अधिक लोगों को संबोधित करने हैलीकॉप्टर से हवाई पट्टी के लिए प्रस्थान करेंगे।