शिव भक्ति में लीन रहा शहर, सुबह से ही मंदिरों में हुआ अभिषेक, शाम को निकाली गई शोभायात्रा

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

कटनी। पावन पर्व शिवरात्रि के अवसर पर समूचा शहर शिव भक्ति में लीन नजर आया सुबह से ही मंदिरों में भगवान शिव को जल धरने के साथ ही मंदिरों में रुद्राभिषेक के साथ भगवान का विशेष पूजन अर्चन किया गया शहर के मघई मंदिर,पहरुआ मंडी रोड स्थित शिव मंदिर सब्जी मंडी स्थित शिव मंदिर तिलक कॉलेज रोड बग्घाबाबा मंदिर सहित शहर के सभी शिवालयों में सुबह से ही भगवान का पूजन अभिषेक कर विधि विधान से मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना किया गया वही दूसरी ओर मंदिरों के बाहर और जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया था जो सुबह से शाम तक चला शिवरात्रि के पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया शाम के समय मघई मंदिर से शिव बारात का आयोजन किया गया था।

जिसमें बड़ी संख्या मैं भक्त शिव भजनों पर झूमते नाचते इस यात्रा में शामिल हुए मघई मंदिर से प्रारंभ हुई यात्रा सुभाष चौक आजाद चौक होते हुए गर्ग चौराहा हीरागंज स्टेशन रोड से मघई मंदिर में समाप्त हुई यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया शिव बारात में जीवंत झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। भगवान शिव के साक्षात रूप में कैलाश पाठक भोलू गुरुजी जो शिव वेशभूषा में हर वर्ष भगवान शिव के विकराल रूप का वेश-भूषा रखते है शिव त्रिशूल के साथ बारात में शामिल हुए। मंदिरों के साथ ही घरों में भी भगवान का रुद्राभिषेक किया गया । सुबह से ही शिवालयों में व्रत धारी महिलाओं द्वारा भगवान शिव का अभिषेक और पूजन किया गया और दिनभर व्रत का पालन किया। यह व्रत शिव के साथ ही माता पार्वती को भी समर्पित पर्व है कहा जाता भगवान शिव का अर्धनारेश्वर रूप जो शिव पार्वती को समर्पित है। इस रूप का शिवरात्रि में विशेष महत्व बताया गया है। शिव में लीन पार्वती पार्वती में लीन शिव यह कहा गया है।