मार्बल कारोबारी के बंगले और उनके कई ठिकानों पर लगातार 4 दिनों से आईटी विभाग की कार्यवाही लगातार
संवाददाता सुनील यादव
कटनी जिले के निवासी मार्बल कारोबारी सुमित अग्रवाल के बंगले और उनके कई ठिकानों पर लागतार पिछले 4 दिनों से आईटी की कार्यवाही लगातर जारी है इस कार्यवाही में जानकारी अनुसार अभी तक आईटी विभाग ने कटनी सहित जयपुर और उदयपुर में कुल 26 ठिकानों पर छापामार कार्यवाही चल रही है इस मानने में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरिंके मामले में यह कार्यवाही चल रही है।
कटनी जिले के निवासी मार्बल करोबराई सुमित अग्रवाल के पार्टनर ज्ञानचंद जो उदयपुर निवासी है उनके बगले सहित ठिकानों पर भी आईटी ने दबिश दी थी इस कार्यवाही के दौरान करोड़ों रुपए का लेन देन के कागजात की जांच जारी है कटनी जिले के मार्बल कारोबारी के तार जयपुर के गीतांजलि ग्रुप से भी जुड़ा हुआ बताया जा रहा है जहा पर भी इनकम टैक्स की पिछले 4 दिनों से कार्यवाही जारी है। इन सभी में कटनी जिले के मार्बल कारोबारी सुमित अग्रवाल भी जुड़े है यह कार्यवाही इनके चाचा जो की उदयपुर निवासी जे पी अग्रवाल के ठिकानों पर आई टी सेल की कार्यवाही जारी है। एक के बाद एक कटनी जिले समेत कई ठिकानों पर कार्यवाही जारी है।