मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा,22 मवेशी मुक्त कराये
योगेश चौरासीय जिला ब्यूरो मंडला
जबलपुर की ओर जा रहा मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा है निवास पुलिस ने 22 मवेशी मुक्त कराकर कांजी हाउस भेजे वहीं ट्रक छोड़कर भागा आरोपी
मंडला जिले के निवास थाना क्षेत्र में पुलिस ने रायपुर की ओर से जबलपुर जा रहे मवेशियों से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। ट्रक में एक मृत मवेशी सहित करीब 22 मवेशी मौजूद थे। पुलिस ने मवेशियों को कांजी हाउस पहुंचाते हुए ट्रक जब्त कर मामला दर्ज किया है।
निवास थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने बताया कि मुखबिर से रायपुर की ओर से आ रहे एक छत्तीसगढ़ पासिंग ट्रक में मवेशी भर के ले जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद थाने से टीम रवाना हुई और बाबलिया के नजदीक उस ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रक चालक भागने का प्रयास किया। पुलिस की टीम ने ट्रक का पीछा किया तो आरोपी ट्रक को छोड़ कर भाग गया। ट्रक में 22 पड़ा और भैंस थी, जिसमें से एक मृत थी ।
फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर 21 मवेशियों को निवास के कांजी हाउस में सुरक्षित छोड़ दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश करेंगे वहीं पुलिस द्वारा आरोपी की भी तलाश की जा रही है।
बाइट 1. सुरेश सिंह सोलंकी,थाना प्रभारी निवास