तेज गति भाग रहा ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलटा मोके पर ट्रैक्टर मालिक की हुई मौत
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
बम्हनी में मुकदरा तिराहे के पास काली चौक में एक तेज गति से आ रहा ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया….जिसमें ट्रैक्टर मालिक की मौके पर ही मौत हो गई….. इस बीच ट्रैक्टर चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली….घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बम्हनी से सिंगारपुर की ओर एक ट्रैक्टर तेज गति से भाग रहा था…. उसी दौरान मुकदरा काली चौक के पास अनियंत्रित होकर पलट गया… जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने बम्हनी पुलिस को दी…. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है…