रुद्राक्ष महोत्सव में कुबेरेश्‍वर धाम गई सारनी की महिला लापता

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

सारनी ईश्वर नगर पाटाखेड़ा से रुद्राक्ष महोत्सव में कुबेरेश्‍वर धाम गई महिला उर्मिला (उमा ) उम्र 45 ,पति सुभाष नागले वार्ड नम्बर एक ईश्वर नगर पाटाखेड़ा सारनी जो दो दिनों से लापता है जबकि उनके साथ गए सभी लोग वापस सारनी आ गए है। वापस लौटी वार्ड की महिला सुहागा सातनकर ने बताया की वे 15 फरवरी को पांच महिलाऐ और एक पुरुष कुल छः लोग बुलेरो वाहन  से  कुबेरधाम रुद्राक्ष लेने पंहुचे थे। जहाँ गेट नम्बर तीन पर अचानक भीड़ बे काबू हो गई और भगदड़ की स्थिति बन गई। जिसके बाद हम लोग बिछड़ गए। काफी देर ढूंढने के बाद भी उमा नहीं मिली। तो गाडी वाले को जल्दी थी हम लौट आये। किन्तु मेरे पति महिपाल सातनकर वही रुक कर उमा को ढूंढ रहे है। किन्तु अब तक कोई खबर नहीं है मिली है। जिसकी शिकायत सीहोर थाने में की गई है और सारनी थाने में भी सुचना दी है।

जिस किसी को भी कोई खबर हो कृपया वे सुभाष नागले वार्ड नम्बर एक ईश्वर नगर पाटाखेड़ा सारनी को मोबाइल 8817502125 पर सुचना देने का कष्ट करे। उनका परिवार चिंतित है।