हायर सेकेंडरी स्कूल चिल्कापुर के वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों ने दिखाए जलवे।
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
- हायर सेकेंडरी स्कूल चिल्कापुर के वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों ने दिखाए जलवे।
- रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ जमकर बटोरी तालियां।
सतपुड़ा की सुरम्य वादियों में बसे भैंसदेही विकासखंड के अंतर्गत अपने बेहतर कार्यों के लिए आदर्श एवं मिसाल बन चुके शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चिल्कापुर में प्राचार्य संदीप राठौर के निर्देशन में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने वार्षिक उत्सव के प्रथम दिवस साहित्यिक तथा दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतर प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया तथा जमकर तालियां बटोरी।
प्रथम दिवस गरिमामयी कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू अधिवक्ता ने की। सरपंच श्रीमती हेमलता फूलचंद लोखंडे मुख्य अतिथि एवं विधायक प्रतिनिधि अशोक अड़लक, उप सरपंच श्रीमती पूनम विश्वनाथ बोड़खे, वरिष्ठ भाजपा नेता लालाराम साहू, भाजपा युवा नेता राजकुमार बोडखे, युवा नेता अशोक बारस्कर युवा नेता गुलाबराव चढ़ोकार, कांग्रेस मंडलमध्यक्ष डॉ दिनेश दवंड़े, कुनबी समाज संगठन चिल्कापुर इकाई के अध्यक्ष वासुदेव बारस्कर, विधायक प्रतिनिधि अनिल गीद, कांग्रेस नेता कैलाश नाकतुरे, अरुण दवंडे, टुकड्या देशमुख व ग्राम पंचायत सदस्य फूलचंद लोखंडे विशेष अतिथि के रूप में मंचासीन थे। अतिथियों के द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती, मां भारती एवं प्रणव अक्षर ओंम के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया। गरिमामयी मंच पर सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू, सरपंच श्रीमती हेमलता लोखंडे एवं विधायक प्रतिनिधि अशोक अड़लक ने मातृ-पितृ पूजन कर शाल श्रीफल से उनको सम्मानित किया तथा मातृ पितृ दिवस की शुभकामनाएं दी। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू ने प्राचार्य संदीप राठौर, प्रभारी प्राचार्य रामकिशोर सलामें, कार्यक्रम के सूत्रधार उमेश कावड़कर एवं धनराज सोनी सहित पूरे शाला स्टाफ की जमकर तारीफ करते हुए बेहतर आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ निरंतर आगे बढ़ने का आह्वान किया। श्री साहू ने अपने जीवन में विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए टिप्स भी बताएं। कार्यक्रम को कुंबी समाज संगठन अध्यक्ष वासुदेव बारस्कर ने भी संबोधित कर उत्साहवर्धन किया।
वार्षिकोत्सव के द्वितीय दिवस क्षेत्रीय विधायक धरमूसिंग सिरसाम ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए अपना मार्गदर्शन प्रदान करते हुए प्राचार्य श्री राठौर व स्टाफ की जमकर तारीफ की तथा उनके स्वागत सम्मान के लिए आभार जताया। वार्षिकोत्सव के समापन कार्यक्रम में भाजपा नेता पूर्व मंडलध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि देवीदास खाड़े, भाजपा मंडलध्यक्ष दिनेश वागद्रे, भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश शिवहरे,पिंटू राठौर, सरपंच श्रीमती हेमलता फूलचंद लोखंडे, उपसरपंच श्रीमती पूनम विश्वनाथ बोड़खे, भाजपा महिला मोर्चा मंडलध्यक्ष श्रीमती यशोदा गौर, महिला मोर्चा मंडल महामंत्री श्रीमती वंदना मुंडेकर,महिला नेत्री श्रीमती वंदना राठौर ने मंचासीन होते हुए कार्यक्रम को गौरान्वित किया।
विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता देवीदास खाड़े एवं कैलाश शिवहरे ने हायर सेकेंडरी स्कूल चिल्कापुर की निरंतर उन्नति एवं विकास की प्रशंसा करते हुए प्राचार्य संदीप राठौर को सम्मानित किया तथा विद्यार्थियों के उन्नति व विकास के लिए निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन शिक्षक रविंद्र बारस्कर ने किया। प्राचार्य संदीप राठौर ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी प्राचार्य रामकिशोर सलामें, शिक्षक गण उमेश कावड़कर, धनराज सोनी, रूपेंद्र मंसूरे, गंगाधर इवने,वंदेश गंगारे, किशोर दवंडे, प्रमोद गायकवाड, राजेश जाटव, शिवराज मीणा, श्रीमती अर्चना मिश्रा, आनंदराव कवड़े, प्रमोद धाड़से, महेश वडुकले, दिलीप उईके, नरेश चौहान, सुश्री वर्षा राठौर, श्रीमती दुर्गा डोंगरे, श्रीमती नगमा परवीन, शिवकुमार नावंगे, निखिल चंदेल,रविन्द्र बारस्कर तथा सदाशिव मरकाम, ओम मानेकर एवं महेश बारस्कर का विशेष योगदान रहा।