scn news indiaसीधी

स्वर्णकार समाज का विवाह एवं परिचय सम्मेलन सीधी में संपन्न, 31 जोड़ों की हुई विधि विधान से शादी

Scn news india

कामता तिवारी
डिवीजिनल ब्यूरो रीवा
Scn news India

स्वाजातीय स्वर्णकार समाज विकास समिति जिला सीधी के तत्वाधान में छत्रसाल स्टेडियम सीधी में गत 12 एवं 13 फरवरी को स्वर्णकार समाज का विराट आदर्श विवाह एवं परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम सम्मेलन समिति अध्यक्ष हल्के सोनी संयोजक राजेंद्र सोनी एवं महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष जगदम्बा सोनी ,पुनम सोनी की उर्जावान टीम के द्वारा संपन्न हुआ!

गौरतलब है कि स्वाजातीय स्वर्णकार समाज विकास समिति (म. प्र/ छ.ग) एवं स्थानीय स्वर्णकार समाज समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष अलग- अलग जिलों में आदर्श विवाह एवं परिचय सम्मेलन का आयोजन करता रहा है ! इसी कड़ी में स्वाजाती स्वर्णकार समाज विकास समिति सीधी द्वारा आदर्श विवाह एवं परिचय सम्मेलन का आयोजन छत्रसाल स्टेडियम में 12 एवं 13 फरवरी को आयोजित किया गया जिसमें सीधी के जिले के राजनैतिक एवं सामाजिक गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित रहे! इस दौरान समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सोनी कटनी वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सोनी नागौद (रहिकवारा) मथुरा प्रसाद सोनी (कटनी) नन्दलाल सोनी ( विलासपुर)
टिगुं सोनी (मनेन्दगण) ललन सोनी (मैहर) रामचंद्र सोनी (मैहर) प्रेम नारायण सोनी (बिरसिंहपुर) देवदत्त सोनी श्रीमती नीता सोनी (सतना) मनोज सोनी पत्रकार (रीवा) सुनील सोनी ढेकहा (रीवा) संदीप सोनी (बिरसिंहपुर) रामसुजन, मीरा सोनी (शहडोल) सरिका सोनी, कुंदन सोनी , छेदीलाल सोनी, मदन सोनी ( विलासपुर) लक्ष्मन सोनी, नयन्त सोनी, ललित सोनी (जबलपुर) विनोद सोनी (पेन्ड्रा) महेन्द्र सोनी (जैतहरी) वीरेंद्र सोनी (कैमोर) मथुरा प्रसाद सोनी, अविनाश सोनी गुड्डा, जीतेन्द्र सोनी (सेमारिया) रमेश सोनी सितपुरा, दिनेश सोनी, श्री राम सोनी सीधी, सहित म.प्र./छः.ग के रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली ,शहडोल, उमरिया, अनूपपुर ,मनेंद्रगढ़, जैतहरी, कोतमा, पेंड्रा ,मरवाही, विलासपुर, नागौद, अमानगंज, सहित अन्य जिलों के आसपास के विधानसभा क्षेत्र, गांव के समाजिक बंधु गण भारी संख्या में उपस्थित थे वहीं कई जिलों के जिलाध्यक्ष अपनी अपनी टीम के साथ मौजुद रहे! सम्मेलन अध्यक्ष हल्के सोनी संयोजक राजेंद्र सोनी एवं महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जगदंबा सोनी, पूनम सोनी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में 31 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ सभी जोड़ों को LED टीवी, पलंग, अलमारी, गद्दा रजाई, प्रेस, मिक्सर ग्राइंडर, पंखा, पायल सहित अन्य उनके घरेलू आवश्यकताओं की सामग्री के साथ इनके ₹5100 का चेक भी दिया गया है एक कन्या का कन्यादान सम्मेलन अध्यक्ष एवं स्वर्णकार समाज के जिला अध्यक्ष हल्के सोनी द्वारा किया गया तथा उनके द्वारा यह भी घोषणा की गई कि सीधी में अतिशीघ्र स्वर्णकार समाज का धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा सम्मेलन में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ प्रांत के समाज के समस्त पदाधिकारी केंद्रीय समिति के सदस्य एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही! करीब 10000 की संख्या में समाज के लोगों की सम्मेलन में भागीदारी रही! सम्मेलन समिति जिला सीधी के समस्त पदाधिकारियों एवं जिला सीधी स्वर्णकार समाज के सभी व्यक्तियों का सम्मेलन को सफल बनाने में उल्लेखनीय योगदान रहा!

दो दिवसीय कार्यक्रम में उपस्थित रहे गणमान्य नागरिक

कार्यक्रम में प्रथम दिवस 12 फरवरी को केदारनाथ शुक्ला विधायक सीधी मुख्य अतिथि रहे तथा विशिष्ट अतिथि में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इंद्र सिंह चौहान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मुन्नू पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा डॉक्टर राजेश मिश्रा युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह दादू स्वर्णकार समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सोनी एवं प्रदेश संयोजक देवदत्त सोनी कमल कामदार आदि रहे! कार्यक्रम के द्वितीय दिवस 13 फरवरी को मुख्य अतिथि के रूप में कमलेश्वर पटेल विधायक सिहावल एवं विशिष्ट अतिथि में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह बाबा नगर पालिका सीधी के अध्यक्ष काजल वर्मा उपाध्यक्ष दान बहादुर सिंह व्यापारी संघ के अध्यक्ष लालचंद गुप्ता वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद वर्मा विनोद मिश्रा संदीप उपाध्याय भीम कामदार उपस्थित रहे!