गिरने की कगार पर बिजली का खम्बा
ब्यूरो रिपोर्ट
उज्जैन जिले के खाचरौद तहसील मे घिनोदा ग्रीट के अंतर्गत आने वाले गांव चंदोडीया मे विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही देखने में आ रही है। जहां अमरसिंह /पिता -दुलेसिंह गुर्जर के घर के सामने हाई वोल्टेज ट लाईन का पोल नीचे से टूट कर गिरने की कगार पर है। जिसे ले कर लोगों में भय का माहौल है। पोल काफी झुक गया है, और जमीन की सतह से दो इंच उपर पोल टुट भी रहा है।
ऐसा नहीं की विभाग को इसकी जानकारी नहीं है। कई बार ग्रामीणों ने अधिकारीयो को अवगत कराया है। लेकिन कोई सुनवाई नही की जा रही है। पोल इतना झुक गया है।की वह कभी भी गिर सकता है।और जनहानी भी हो सकती है।