बिंग ब्रेकिंग ट्रक में लगी आग
अमित चौरसिया की रिपोर्ट
निवास क्षेत्र में एक बार फिर बड़ा हादसा होते होते बचा है निवास बरेला मार्ग में सरपट भाग रहे ट्रक में आग लग गई साइड में लगे आईने में चालक ने टायर को जलते देखा तुरंत गाड़ी रोक दी और टृक से सहायक के साथ बाहर निकल गया दरअसल घटना कोहनी गांव से लगे जंगल का बताया जा रहा है यहां पर टृक लोहा लेकर रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहा था सकरी घाट उतरने के बाद धीरे धीरे जब यह कोहानी के पास के जंगल तक पहुंचा तो इसके टायरों में आग लग चुकी थी चालक का कहना है कि टृक के पहिए के ब्रकसू चिपकने के कारण हादसा हुआ है ब्रक के सहारे ही घाट को उतारा था जिससे ब्रक सू गर्म होकर चिपक गया और टायरों में आग लग गई प्रत्यक्षदर्शी देवेन्द्र बरकडे ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही नजदीकी गांव के कुछ लोग और पूर्व सरपंच पानी का टेकर लेकर आग बुझाने के लिए पहुंच गए थे और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी नौ बजे के आस पास फायरब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है