अपडेट न्यूज – भौरा -दुकानो मे चोरी की वारदात के निरिक्षण हेतु पंहुचे तहसीलदार और थाना प्रभारी
नवील वर्मा शाहपुर ब्यूरों
भौरा -बीती रात दो दुकानों की शटर तोड़कर चोरी की घटना से व्यापारियों में आक्रोश का माहौल पनप गया है। चोरो ने एक कपडे की दुकान और एक फोटो कॉपी लेमिनेशन शॉप को निशाना बनाया। दोनों दुकानों में एक ही तरह से चोरों ने शटर डेमेज कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चौकी प्रभारी खुशहाल बघेल ने बताया बीती रात शटर तोड़कर लगभग 3:00 से 4:00 बजे के बीच बंटी मेंस वियर में से 20 – 25 जोड़ी कपड़े एवं नगदी व्अन्य सामान सहित ₹40000 की चोरी कर ले गए। वही दूसरे दुकान में ज्यादा कुछ हाथ नहीं लगा।
सुचना पर तहसीलदार नरेश ठाकुर और थाना प्रभारी दीपक पाराशर ने दुकान का निरीक्षण किया और सभी व्यापारी संघ से मुलाकात की ,व्यापारी संघ ने प्रशासन से घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की और रात्रि गस्त के साथ चौक चौराहों पर CCTV कैमरा लगाने की मांग की है।