नक्सल क्षेत्र में पुलिस भर्ती -अब नक्सलियों से लोहा लेने जंगलों में उतरेंगे महिला पुरुष
अमित चौरसिया की रिपोर्ट
- मंडला – नक्सल क्षेत्र में पुलिस भर्ती ..
- अब नक्सलियों से लोहा लेने जंगलों में उतरेंगे महिला पुरुष ..
मंडला जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्र है जहां नक्सली घटनाएं होते ही रहती है जिसके चलते मंडला पुलिस विशेष सहयोगी दस्ता तैयार कर रही है ..अब नक्सलियों से लोहा लेने मंडला पुलिस महिला -पुरुष भर्ती करवा रही है जो की नक्सल क्षेत्रोंमें तेनात होंगी ..
स्थानीय स्तर के युवा महिला -पुरुष की होगी भर्ती ..
पुलिस विभाग द्वारा मंडला बालाघाट डिंडोरी जिले में सहयोगी पुलिस भर्ती करवा रही है ..मंडला जिले में कुल 30 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है /.जिले के बिछिया और मवई इलाके में भर्ती प्रक्रिया जारी है ..15 औऱ 16 फरवरी को शारीरिक परीक्षा की जा रही है ..करीब 42 फार्म भरे गये थे जिसमें कुल 90 महिला -पुरुष को मेरिड सूची में लिया गया है ..जिनका टेस्ट लिया जा रहा है ..चयनित अभ्यर्थियों को 1 वर्ष के कॉन्ट्रेक्ट बेस में लिया जायेगा फिर उनके सफलतम कार्यों को देख उन्हें 5 वर्ष बाद कॉन्स्टेबल का पद दे दिया जायेगा ..इस भर्ती से अभियर्थियो में काफी उत्साह देखा जा रहा है ..
यशपाल राजपूत .एस .पी .मंडला
संगीता यादव ..अभियर्थि