मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन में घटिया क्वालिटी का सामान -जनपद पंचायत अध्यक्ष हुई नाराज

Scn news india

कामता तिवारी
डिवीजिनल ब्यूरो रीवा
Scn news India

  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन में वितरित किए जाने वाले सामान की आई घटिया क्वालिटी
  • जनपद पंचायत अध्यक्ष माया विनीत पांडे ने जताई नाराजगी

अमरपाटन- मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह सम्मेलन में वितरित किऐ जाने वाले सामान की आई घटिया क्वालिटी, बिना आईएसआई मार्क के रेडियो कर दिऐ वितरित, सिलाई मशीन, अलमारी, पलंग व गद्दे सभी समान हितग्राहियों द्वारा बताऐ गऐ घटिया, मिल रही जानकारी अनुसार छतरपुर के ठेकेदार फर्म रिचर्ड संस्थान द्वारा किया जा रहा जोड़ो की सामग्री का वितरण।