एससी के महाविद्यालयीन विद्यार्थी 20 तक जमा कर सकेंगे छात्रवृत्ति आवेदन
अनादि मिश्रा जिला ब्यूरो
एमपी टास स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 पर छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 में महाविद्यालयों के सभी अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राएं 20 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद स्कॉलरशिप पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। वहीं आवेदन समय सीमा में नहीं किए जाने पर सभी उत्तरदायित्व विद्यार्थियों का ही रहेगा।
इस संबंध में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य को निर्धारित समयावधि में विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति के आवेदन पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।