मुख्यमंत्री के निज सचिव के नाम से झूठा कार्ड छपवाने के आरोप में प्रकरण पंजीबद्ध

Scn news india

मनोहर

स्वयं को मुख्यमंत्री का निज सचिव बताने वाले दमोह के निवासी आकाश दुबे के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। प्रकरण की विवेचना जारी है।

पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आकाश दुबे नाम के व्यक्ति ने शादी के कार्ड में भी अपने नाम के साथ मुख्यमंत्री निज सचिव प्रिंट करवाया था। प्रकरण की जाँच में सामने आया कि पहले भी यह व्यक्ति अलग-अलग तरीके से लोगों को अपना परिचय देकर इस तरह की हरकतें करता रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिस पद पर पदस्थ नहीं है, उस पद का नाम न तो प्रिंट करा सकता है, न ही वह किसी को बता सकता हैं। इस तरह का कृत्य धोखाधड़ी एवं छल की श्रेणी में आता हैं। प्रकरण को संज्ञान में लेकर जाँच के बाद आकाश दुबे के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया है।