बाल मेला एवं मोटीवेशन सेमिनार का आयोजन तहसीलदार एवं जनपद सीईओ ने चखे लजीज व्यंजन
शाह नगर से प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
शाहनगर । नगर स्थित साप्ताहिक बाजार परिसर पर न्यु माॅरिसन कान्वेंट स्कूल की वर्षगांठ के अवसर पर विद्यालय,परिवार ने बाल मेला एवं मोटीवेशन सेमिनार का आयोजन गुरूवार को दोपहर को 12 बजे दोपहर से 3 बजे तक किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहनगर तहसील श्री मति कोमल सिंह जनपद अध्यक्ष आशीष खरे विशिष्ट अतिथी जनपद सीईओ प्रदीप सिंह सी एम राईज के शिक्षक बीएल पांडे शाहनगर सरपंच मनोज जैन विद्यालय डायरेक्टर ब्रजेश सेन सहित जनप्रतिनिधियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किये एवं व्यंजन मेला कार्यक्रम का फीता काटकर जनपद अध्यक्ष श्री खरे ने कार्यक्रम की शुरूआत कराई जहां सांस्क्रतिक कार्यक्रमों से सराबोर विद्यालय,की छात्राओं में सोनम पाठक ने सुन्दर स्वागत गीत विधि दुबेदी ने बेहतरीन न्रत्यकला एवं नैन्सी ने लोक न्रत्य कर जन समुदाय का मन मोह लिया
— छात्र छात्राओं ने लगाये व्यंजनों के स्टाॅल – सांस्क्रतिक कार्यक्रमों के पश्चात बाल मेला मे उपस्थित अतिथियों ने छात्र छात्राओं द्वारा लगाये गये व्यंजनों के स्टाॅल मे गोल गप्पें, मैगी , नूडल्स, भैल पुरी सहित व्यंजनों का मेला लगाया जहां अभिवावको एवं उपस्थिति अधिकारियों ने व्यंजनों को चखकर एवं उनके दाम देकर स्वादिष्ट व्यंजनों की प्रशंसा की इस अवसर पर तहसीलदार श्री मति कोमल सिंह ने कहा की निश्चित ही ये छात्र जीवन अनुपम है इस जीवन मे छात्र- छात्रायें पूरी लगन एवं द्रढ विश्वास के साथ जो चाहते है उसे हासिल कर सकते है। छात्र जीवन एकाग्रता एवं लक्ष्यों की प्राप्ति का जीवन है। जिसे जैसा चाहे वैसे ही अपने जीवन को बना सकते है जनपद अध्यक्ष आशीष खरे ने कहा की व्यक्ति के जीवन मे सबसे अच्छा जीवन बचपन है और इसी बचपन से सबसे पहले छात्र जीवन की शुरूआत होती है। अगर छात्र चाहे तो एक निश्चित संकल्प लेकर कोई बडे से बढे अधिकारी बन सकते है बस अपने आप को संकल्पीत और मन एकाग्र कर जीवन की शुरूआत करें वही जनपद सीईओ प्रदीप सिंह ने भी अपने छात्र जीवन के अनुभव छात्रों से साझा किये और बताया की मेने भी पढाई कर आज जिस पोस्ट मे हू मुझे गर्व है मेरा उद्देश्य और बङी पोस्ट मे जाना था पर संभव नही हो सका पर जो लक्ष्य ठान रखा था संभव हो सका आप सभी छात्र छात्राओं से मेरा विनम्र आग्रह है की आप चाहे व्यवसाय कलाॅ साहित्य व प्रशासनिक सेवाओं मे जाये पूरी ईमानदारी कर्तव्य परायणता एवं लगन के साथ संकल्पीत रहें । निश्चित ही आप सफल होगे। कार्यक्रम की समाप्ती पश्चात विद्यालय के डायरेक्टर ब्रजेश सेन ने कहा की मुझे गर्व है ।अपने विद्यालय स्टाप पर जिनकी मेहनत पूरी लगन से यह कार्यक्रम इतना सुन्दर हो सका साथ ही शाहनगर के समस्त बङे अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों अभिभावकों मिङिया साथियों एवं जनता जनार्दन से जिन्होने अपना अमूल्य समय देकर हमारे छात्र छात्राओं का मनोबल बढाया व इस बाल मेला कार्यक्रम मे चार चांद लगा दिये कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय आचार्य सियाराम सेन ने किया इस अवसर पर प्राधानाचार्य संपत वर्मा आकांक्षा शुक्ला राहुल गुप्ता शिवम सोनी भूपेन्द्र सिकरवार मेघा जैन श्री मति प्रीति दुबेदी सहित विद्यालय स्टाप शामिल रहा