ब्रेकिंग -डीपीसी का रिश्वत लेते वीडियो फोटो वायरल
ब्रेकिंग मंडला
जिला परियोजना समन्वयक डीपीसी का रिश्वत लेते वीडियो फोटो वायरल, छात्रावास अधीक्षिका से पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वीडियो और फोटो में डीपीसी बीपी ठाकुर पैसे लेते आरहे नजर, एससीएन न्यूज इंडिया उक्त वीडियो व फोटो की पुष्टी नही करता।
तीन सेकेंड के वायरल वीडियो में कथित तौर पर जिला शिक्षा केंद्र मंडला में पदस्थ डीपीसी बीपी ठाकुर एक कार्यालय में बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो में कई अन्य महिलाएं भी दिख रही हैं। एक महिला उन्हें पैसे देती है। डीपीसी रुपए को डेस्क में ठोंकते हुए दिखाई दे रहे हैं। वही दूसरे मामले में फोटो में भी डीपीसी ठाकुर किसी कुछ लेते नजर आ रहे हैं।
पुरे मामले की जानकारी जिला प्रशासन को होने के बाद जांच की बात भी सामने आ रही है। संभवतः दो से तीन दिनों में जिला प्रशासन मामले का खुलासा कर सकता है।