रेलवे के काम राम भरोसे -बंसल दिनदहाड़े ले जा रहा खनन की मिट्टी
सूर्यदीप त्रिवेदी
बैतूल मैं इन दिनों तीसरी लाइन का रेलवे विभाग का काम चलने की बात सामने आ रही है वही बंसल कंपनी जो सड़क बना रही है उस पर रेलवे के ठेकेदार की कृपा बनी हुई है रेलवे के जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं कुल जमा रेलवे का काम राम भरोसे चल रहा है इस मामले की पड़ताल करने पर पता चलता है कि जिन पर काम देखने की जिम्मेदारी है विनिर्माण स्थल पर कहीं दिखाई नहीं देते पूरा काम बगैर भी सुपरविजन के हो रहा है जिसका फायदा दोनों ठेकेदार उठा रहे हैं रेलवे की संपत्ति से निकली मिट्टी विभाग के काम आती तो जनता के पैसे बचते लेकिन पता चला है कि खनिज विभाग को परिवहन के एवज में कुछ राशि चूका कर सारा खेल चल रहा है