खबर का असर -बौखलाए प्रधानपाठक ने स्कूल के गेट पर जड़ा ताला,पेड़ की नीचे लगा स्कूल
अनिल सिंह तोमर
भिंड जिले के शा. प्रा. वि. धमसा का पुरा सर्वा की खबर के प्रकाशन के बाद उसका त्वरित असर देखने को आया है। खबर के प्रकाशन के बाद नाराज हेडमास्टर रामबीर सिंह इस कदर बौखला गए की स्कूल के मेन गेट में ही ताला जड़ दिया। और ताला डाल घर को रवाना हो गये। नीम के नीचे स्कूल लगाने पर जब एक पत्रकार ने सवाल किया तो उसे ही धमकाने लगे। अब इसे दबंगाई कहे या हटधर्मी लेकिन इससे बच्चों का नुकसान जरूर हुआ है । बेचारे नन्हे मुन्हे बच्च्चों को नीम की छाँव में ही स्कूल लगानी पड़ी।
हमारी खबर गुरुजन के खिलाफ नहीं है। ये व्यवस्था को आइना दिखती है। गुरु का सम्मान सर्वोपरि है। लेकिन यदि कोई व्यक्ति व्यवस्था को प्रभावित करता है। तो प्रशासन तक व्यवस्था में सुधार लाने का समाचार ही माध्यम है।