मासूम बेटी पर कट्टा अड़ावा तांत्रिक ने लूटी महिला की इज्जत,सेक्स रैकेट में घसीटने की कोशिश

Scn news india

अनिल तोमर 

ग्वालियर -तंत्र मंत्र के चक्कर में उलझना एक युवती को इतना मंहगा पड़ा की तांत्रिक के हाथो अस्मत लूट ली गई और बच्ची की जान पर बन आई।  वो तो समय रहते महिला ने हिम्मत जुटा किसी तरह उनके चुंगल से निकल पुलिस को दांस्ता सुनाई। जिसके बाद पुलिस ने तांत्रिक के कब्जे से महिला की 8 वर्षीय बच्ची को छुड़ा आरोपियों को हिरासत में लिया है।

मामला ग्वालियर थाना क्षेत्र के घास मंडी इलाके का है जहाँ एक कॉस्मेटिक की दूकान में काम करने वाली युवती की बेटी अक्सर बीमार रहती थी। किसी के कहने पर वह एक वर्ष पूर्व गोसपुर नंबर-1 में रहने वाले तांत्रिक राजू शर्मा उर्फ प्रदेश के पास पहुंची। और  बेटी को दिखाया। तांत्रिक ने बच्ची को ठीक कर देने का दावा किया । इसके बाद तांत्रिक का महिला के  घर आना-जाना शुरू हो गया। लगातार एक साल तक चले इस सिलसिले के बाद तांत्रिक ने उसे 3 फरवरी को अपने घर बुलाया , महिला बच्ची को ले कर पंहुची। जहाँ तांत्रिक का परिवार था। परिवार में उसका भाई उसकी पत्नी , और बेटा था । इसके बाद तांत्रिक और उसकी पत्नी ने महिला की बेटी को चाकलेट का लालच दे कर बाहर भेज दिया और महिला से सेक्स रैकेट में शामिल होने और बहुत सारे पैसे कमाने का लालच दिया। महिला के इंकार करने पर तांत्रिक उसे दूसरे कमरे में ले गया जहाँ से बेटे को वीडियो काल किया। दूसरी तरफ महिला ने देखा की उसकी बेटी के सिर पर तांत्रिक का बेटा कट्टा अड़ाए हुए था। और फिर तांत्रिक ने महिला के साथ बलात्कार किया। और कमरे में बंद कर दिया फिर उसे अपनी पत्नी बनाने का दबाव बनाने लगा। इसी बीच 11 फरवरी को महिला बाथरूम की खिड़की से किसी तरह भाग निकली। लेकिन अभी भी उसकी बेटी तांत्रिक के चुंगल में थी।

किसी तरह महिला ने  पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना के 10 वें दिन बच्ची को भी बरामद कर लिया है । पुलिस ने तांत्रिक और  उसकी पत्नी के साथ  बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। वही तांत्रिक का भाई और उसकी पत्नी अभी भी फरार हैं। जिसकी तलाश की जा रही है।