स्कूली छात्रों का ग्राउंड में गोबर उठवाने का वीडियो वायरल

Scn news india

अनिल सिंह तोमर 

पढ़ने पढ़ाने के समय में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा स्कूल के ग्राउंड में गोबर उठवाने का एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो शा.प्रा.वि.धमसा का पुरा सर्वा जिला भिंड का बताया जा रहा है। जिसमे कुछ बच्चे ग्राउंड से गोबर उठा कर एक बाल्टी में जमा करते दिखाई दे रहे है। तो वही शाला में बच्चों के पढ़ने की आवाजे भी आ रही है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो शा.प्रा.वि.धमसा का पुरा सर्वा विद्यालय के विद्यार्थियों का है। आरोप है की इस स्कूल के प्रधान अध्यापक के आदेश का पालन किया जा रहा है। जबकि इस वक्त बच्चों को शाला में होना चाहिए।

ये भी जानकारी मिल रही है की इस शाला में एक शिक्षक एक शिक्षिका मात्र है। शिक्षिका के भरोसे ही स्कुल लगता है। प्रधान अध्यापक एक दिन आते है तो चार दिन नदारद रहते है। जो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। बच्चो से कभी ग्राउंड तो कभी लेटबाथ साफ़ कराया जाता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उक्त मामले में संज्ञान ले कर कारवाही कराने की मांग की है।