scn news indiaबैतूल

विकास यात्रा का गांव गांव हो रहा है स्वागत

Scn news india

धनराज साहू ब्यूरों रिपोर्ट

  • विकास यात्रा का गांव गांव हो रहा है स्वागत
  • भूमि पूजन व लोकार्पण के साथ शासन की जनहितकारी योजनाओं का हो रहा प्रचार प्रसार

 

भैंसदेही- इन दिनों संपूर्ण मध्यप्रदेश में शासन स्तर पर विकास यात्राएं प्रारंभ है इसी कड़ी में भैंसदेही वि.खं. के अंतर्गत भाजपा ग्रामीण मंडल भैंसदेही के केरपानी से विकास यात्रा प्रारंभ हुई जहां प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पूजन-अर्चन के साथ यात्रा प्रारंभ हुई ग्रामीणों ने ढ़ोल ढ़माको व पुष्प वर्षा के साथ यात्रा का जोरदार स्वागत किया। विकास यात्रा केरपानी, जामूढ़ाना,लायवानी ,बोरगांव, महारपानी, मच्छी, मेंढ़ा,खापा,टेमुरनी होते हुए झल्लार पहुंची जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। सभी जगह यात्रा का ग्रामीणो ने जोरदार स्वागत किया। यात्रा में शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को अवगत कराया गया तथा पात्र हितग्राहियों को हितलाभ पत्र भेंट किए गए। यात्रा के दौरान विभिन्न शासकीय योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया गया। विकास यात्रा में पूर्व विधायक श्री महेन्द्रसिंह चौहान, जिपं सदस्य श्री राजा ठाकुर , पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्री अनिलसिंह ठाकुर, जपं अध्यक्ष श्रीमती यशवंती संजय धुर्वे, जपं उपाध्यक्ष श्री पवन परते, मंडल सह प्रभारी श्री सुनील भलावी, भाजपा मंडलध्यक्ष श्री दिनेश वागद्रे, अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री सीताराम चढ़ोकार,पूर्व मंडलध्यक्ष द्वय श्री वासुदेव धोटे एवं श्री देवीदास खाड़े, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री कैलाश शिवहरे, भाजपा मीडिया प्रभारी धनराज साहू (अधिवक्ता),जनपद सदस्य श्रीमती स्वाती मनीष राठौर, जनपद सदस्य श्रीमती सुमित्रा कुमरे, जनपद सदस्य श्री राजा घोड़की, भाजपा नेता श्री रमेश सोनी,डॉ. अनंत विजय बाला, श्री सुखदेव यादव,श्री निलेश सिंह ठाकुर,सायबू चावरे, दीनू पाटनकर,धनराज राठौर सहित क्षेत्र के जनपद सदस्य गण, सरपंच गण तथा प्रशासन की ओर से जनपद पंचायत भैंसदेही के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेन्द्रसिंह ठाकुर, नायब तहसीलदार श्री अखिलेश कुशराम, परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा मशीह, बीआरसीसी श्री बीआर नरवरे, एएसआई श्री शैलेन्द्र वर्मा, पीएचई के श्री बड़ोले जी, एमपीईबी के जेई, आर.आई., पटवारी सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।