सी.एम.राइज स्कूल रीठी के प्राचार्य एवं जनशिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी
सुनील यादव जिला ब्यूरो कटनी
कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद के रीठी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सी.एम.राइज स्कूल के औचक निरीक्षण में स्कूल की टूटी खिडकियों एवं भवन के साफ सफाई के अभाव एवं रंगाई पुताई के मामले मे ध्यान नही देने का मामला सामने आने पर प्राचार्य और जनशिक्षक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी0सिंह नें सी0एम0 राइज स्कूल रीठी के प्रभारी प्राचार्य और जन शिक्षक शासकीय उत्कृष्ट मा.विघालय रीठी के सुनील कुमार दुबे और संतोष कुमार दुबे को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है।जारी स्पटीकरण में यह भी कहा गया है कि लगातार अनुपस्थित विद्यार्थी मधु, रश्मिता, भारती की अनुपस्थिति के संबंध मे उनके अभिभावकों से संपर्क भी नही किया गया है। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान इन कर्मियों द्वारा किये गये लापरवाही पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा नाराजगी व्यक्त करनें के उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पटीकरण तलब किया है।