कुर्मी समाज की नवीन कार्यकारिणी का गठन 19 मार्च को
ओमकार पटेल
कुर्मी समाज विकास संगठन जिला मंडला द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे आगामी वर्ष हेतु नवीन कार्यकारिणी के गठन को ले कर कई बिन्दुओ पर चर्चा की गई। एवं नवीन कार्यकारिणी के गठन हेतु 19 मार्च की तिथि तय की गई है। कुर्मी समाज विकास संगठन जिला मंडला द्वारा सभी सामाजिक भाइयों एवं बहनों को सुचना जाहिर करते हुए बैठक में भाग लेने की अपील की है।
बता दे की नवीन कार्यकारिणी के गठन हेतु पूर्व सूचना के आधार पर स्थानीय बिंझिया स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल मंगल भवन में एक बैठक संपन्न हुई । जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आज 12 फरवरी से 11 मार्च 2023 तक कुर्मी समाज विकास संगठन की सदस्यता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। तत्पश्चात 15 मार्च 2023 तक मतदाता सूची का प्रकाशन एवं दावा आपत्ति का निराकरण किया जाएगा । इसके बाद 19 मार्च 2023 दिन रविवार को नवीन कार्यकारिणी के गठन हेतु चुनाव की प्रक्रिया संपन्न की जावेगी । अतः आप सभी से आग्रह है कि उक्त कार्यक्रमों में अपनी गरिमामयी सहभागिता करने का कष्ट करेंगे । हम आशा करते हैं कि समाज के अधिक से अधिक लोग कुर्मी समाज की अपनी सदस्यता ग्रहण कर समाज को मजबूती प्रदान करेंगे । सदस्यता शुल्क की राशि ₹ 100 निर्धारित है ।आप समाज को अपनी स्वेच्छा से अतिरिक्त राशि भी प्रदान कर सकते हैं।