विश्व हिंदू परिषद ,मध्य भारत प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव जी द्वारा धर्म रक्षा निधि संग्रहण हेतु मुलताई पधारे
ब्यूरो रिपोर्ट
विश्व हिंदू परिषद ,मध्य भारत प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव जी द्वारा धर्म रक्षा निधि संग्रहण हेतु मुलताई पधारे ,, मा ताप्ती की आरती पूजन कर सभी से भेंट की
मां ताप्ती तट के किनारे श्री राम मंदिर में विहिप बजरंग दल कार्यकर्तों की बैठक भी ली गई ,,भाई साहब ने सभी कार्यकर्तओं को सम्बोधित कर मार्गदर्शन प्रदान किया ,,,उन्होंने कहा की संगठित हिन्दू समाज ही देश की दिशा बदल सकता है ,,संगठित हिन्दू समाज हिन्दू मान बिंदुओ की रक्षा के लिए सदैव अग्रणी रहेता है ,,,
इस अवसर पर विभाग मंत्री शिव जी राठौर, विभाग सहमंत्री महेंद्र साहू , विभाग संपर्क प्रमुख मेगश्याम साहू, जिला मंत्री सुनील भारद्वाज, विभाग पदाधिकारी उदय जोशी जी, जिला संयोजक लल्लन यादव, नगर अध्यक्ष जैकी डहारे, नगर मंत्री आसाराम झलिए, नगर संयोजक अनिकेत फरकाडे, कृष्णा पवार सहित अन्य सैकड़ो पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे ,।