अटल सेना की महारैली 16 को

अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो
बैतूल। अटल सेना एवं एमडीएम रसोईया संघ के संयुक्त तत्ववधान में 16 फरवरी दोपहर 12 शहीद भवन महारैली निकाली जाएगी। संघ के प्रांताध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) ने बताया कि संगठन की मांग है कि प्राथमिक शाला स्तर पर प्रति छात्र 10 रूपए एवं माध्यमिक शाला पर छात्र 15 रूपए की मांग है। साल में दो बार रसोइयों बहनों को दो ड्रेस दी जाए इनका भी ड्रेस कोड हो। एमडीएम रसोइयों को कलेक्ट्रेट रेट से हर माह समय पर वेतन दिया जाए। महारैली के पश्चात प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम से जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। श्री चौहान ने सभी कार्यकर्ताओं से महारैली से उपस्थित होने की अपील की है।