ग्रामोदय महोत्सव का चौथा दिन पूरा छात्र संगम सहित खेल एवं सांस्कृतिक स्पर्धाएं संपन्न
कामता तिवारी
डिवीजिनल ब्यूरो रीवा
Scn news India
चित्रकूट- ग्रामोदय महोत्सव के चौथे दिन महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के संकायों, खेल परिसर व विवेकानंद सभागार में पुरा छात्र संगम,खेल एवं सांस्कृतिक स्पर्धाएं सम्पन्न हुई।पुरा छात्रों ने प्रथम सत्र में अपने अपने संकायों में शिक्षकों, कर्मचारियों व वर्तमान छात्रों से विमर्श किया।द्वितीय सत्र में रजत जयंती भवन स्थित बोर्ड रूम में सभी संकायों के पुरा छात्रों ने आपसी परिचय व सामूहिक विचार विमर्श किया। अध्यक्षता कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने की।मुख्य अतिथि के रूप में पुरा छात्र सजल गुप्ता रहे। रजत जयंती भवन में सम्पन्न पुरा छात्र संगम के सामूहिक कार्यक्रम का शुभारंभ एलुमनाई छात्रों के स्वागत के साथ प्रारंभ हुआ। एलुमनाई के उद्देश्य पर कार्यक्रम संयोजक डॉ ललित कुमार सिंह ने प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि सजल गुप्ता ने माना कि इस विश्वविद्यालय के विकास के लिए सकारात्मक परिवर्तन किये जा रहे हैं।विश्वविद्यालय में अनेक शैक्षणिक सुविधाएं बढ़ी हैं। छात्रों के अध्ययन के कैम्पस का वातावरण बहुत अच्छा है। हम सब एलुमनाई छात्र मिलकर यहां के छात्रों के लिए रोजगार के अवसरो को उपलब्ध कराने और उसमें सफलता के लिए मार्गदर्शन देने की कोशिश करेंगे ।अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने कहा एलुमनाई हमारे संदेश वाहक होते हैं और हमारे विश्वविद्यालय के ब्रांड एंबेसडर। इस अवसर पर डॉ श्रद्धा तिवारी व डॉ यशवंत पटेल सहित अनेक पुरा छात्रों ने अपने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन ग्रामोदय महोत्सव के मुख्य समन्वयक/अध्यक्ष प्रो नंदलाल मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में संकाय के अधिष्ठाता प्रो आई पी त्रिपाठी, प्रो अमरजीत सिंह, प्रो डीपी राय, प्रो नंदलाल मिश्रा, प्रो शशि कांत त्रिपाठी, डॉ आंजनेय पाण्डेय और विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
खेल स्पर्धाएं
खेल परिसर में ग्रामीण बॉलीबाल और क्रिकेट बॉलीबाल की स्पर्धाएं सम्पन्न हुई।संयोजन डॉ विनोद कुमार सिंह ने किया।
सांस्कृतिक स्पर्धाएं
विवेकानंद सभागार में गायन फाइनल और नृत्य फ़ाइनल एवं अभिनय फाइनल की स्पर्द्धा का आयोजन किया गया।संयोजन डॉ विवेक फड़नीस ने किया।