नवनीत डांगे को एम बी बी एस डॉक्टर की उपलब्धि मिलने पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी बधाई
ब्यूरो रिपोर्ट
सांईखेड़ा:- मुलताई तहसील के खेड़ीकोर्ट निवासी डॉक्टर राजेन्द्र डांगे एवं श्रीमती संगीता डांगे के ज्येष्ठ सुपुत्र नवनीत डांगे ने रसीया से पढ़ाई कर एम बी बी एस की डीग्री हासिल की एवं दिल्ली से एफ एम जी ई की परीक्षा प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण की डॉक्टर नवनीत डांगे ने उनकी इस सफलता का श्रेय उनके माता-पिता चाचा-चाची एवं अपने स्वगीय दादाजी को दिया डॉक्टर नवनीत को एम बी बी एस डॉक्टर की उपलब्धि मिलने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है उनकी इस सफलता पर जिला पंचायत के अध्यक्ष राजा पवार भाजपा ग्रामीण मण्डल के अध्यक्ष राजेश हिंगवे एवं पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रमोद धोटे बाबा पटेल विभीषण देशमुख, राजू धोटे राजू सोनी जीतेन्द्र सोनी पंढरी पंडाग्रे एवं उनके इष्ट मित्रो समेत अनेको ग्रामीणों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनॉ की व शुभकामनॉ दी।