इंजीनियर स्व.रघुवीर सिंह खरे का श्रद्धांजलि कार्यक्रम 12 फरवरी को

Scn news india
अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो 
बैतूल। मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रांतीय सचिव उपयंत्री स्व.रघुवीर सिंह खरे का श्रद्धांजलि कार्यक्रम 12 फरवरी रविवार को आनंद नगर बडोरा में दोपहर 12 से 5 बजे तक रखा गया है। लंबे कार्यकाल तक मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के बैतूल जिलाध्यक्ष रहे श्री खरे वर्तमान में जल संसाधन विभाग छिंदवाड़ा में उपयंत्री के पद पर पदस्थ थे। इसके पहले उन्होंने बैतूल जिले में अपनी सेवाएं दी हैं। आईएनडी 24 न्यूज़ चैनल के पत्रकार इंजीनियर अतिन खरे एवं लेखिका आयुषी खरे के पिता रघुवीर सिंह खरे का निधन नागपुर के निजी अस्पताल में 11 जनवरी को हो गया था। दिवंगत ब्रह्मलीन आत्मा की शांति के लिए श्रद्धासुमन अर्पित करने श्रद्धांजलि कार्यक्रम उनके निज निवास कांतिशिवा फ्लोर मिल के पास आनंद नगर बडोरा बैतूल में रखा गया है।