परियोजना अधिकारी भैसदेही द्वारा वितरित किए गए बाल अधिकार प्रमाण पत्र

Scn news india

धनराज साहू तहसील ब्यूरो

भैंसदेही- आवाज द्वारा आयोजित बाल सप्ताह के अंतर्गत पिछले माह आयोजित बाल अधिकार संध्या कार्यक्रम के प्रतिभागियों को महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा मसीह द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया ।
आवाज द्वारा बाल संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत बाल अधिकार संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमे प्रतिभागियों ने बाल संरक्षण से संबंधित नाटक, गीत, भाषण, भजन, कविता व रंगोली व अन्य गतिविधियां की गई थी, जिसमे आज परियोजना अधिकारी भैसदेही द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय बरहापुर में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन व सरस्वती वंदना से किया गया। उसके पश्चात अतिथियों का तिलक लगाकर श्री फल भेंट कर स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा मसीह रही। जिन्होंने नन्हे-मुन्हे छात्रों को गुड- टच एवं बेड -टच के बारे में बताया।
प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास भैसदेही की परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा मशीह, भैसदेही आगनवाड़ी पर्यवेक्षक श्रीमती मंदा गनेशे, आवाज जिला समन्वयक श्री भूपेंद्र लोखंडे, ब्लाक समन्वयक श्री विनीत धोटेकर, सरस्वती शिशु विद्यालय प्राचार्य श्रीमती कंचना सोनारे, श्रीमती सविता सोनारे, बबिता वराठे, दीपिका घानेकर, रक्षा उजाने, सारिका सोनारे, आँचल खाडे, घुस्या राने व ग्राम के गणमान्य उपस्थित रहे ।