एफएलएन रिफ्रेशर प्रशिक्षण के द्वितीय चरण का हुआ समापन,पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रशिक्षणार्थियों को बाटे पौधे
धनराज साहू तहसील ब्यूरो
भैंसदेही – राज्य शिक्षा केंद्र के आदेशानुसार तथा जिला शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार विकास खंड के कक्षा पहली एवं दूसरी को पढ़ाने वाले प्राथमिक शिक्षकों का विकास खंड स्तरीय पांच दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफ .एल.एन) रिफ्रेशर प्रशिक्षण 2023 के द्वितीय चरण का शुभारंभ बालक प्राथमिक शाला चिचोलीढाना,भैंसदेही में विगत 6फरवरी को हुआ था।जिसका समापन राष्ट्रगान, विदाई गीत एवं पौधा वितरण के साथ 10 फरवरी को हो गया।
प्रशिक्षण समापन के पूर्व प्रशिक्षणार्थी शिक्षको ने पोस्ट टेस्ट भी दिया।इस अवसर पर बी आर सी बी. आर .नरवरे ने कहा कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान ( एफ एल एन) प्रशिक्षण कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों की बुनियादी स्तर को मजबूत करने के लिए बहुत जरूरी है ।आपने पूरे मनोयोग से समय पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण लिया है,उसका लाभ सभी बच्चो को मिले ताकि आगामी समय में अंकुर समूह की स्थिति निर्मित न हो।
उन्होंने इस अवसर पर प्रेरणादाई गोंडी लोक गीत का गायन भी किया ।इस अवसर पर बी ए सी श्रीराम भुस्कुटे ने बी आर सी बी .आर. नरवरे को जन्म दिन पर तिलक लगाकर कर एवं एक पौधा भेट कर जन्म दिन की शुभकामनाएं दी ।साथ ही अन्य प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए एक -एक पौधा भेंट कर उन्हें पालने पोषणे संकल्प दिलाया।
शिक्षक श्रीमती कमला दवंडे एवं मास्टर ट्रेनर सुनील बोड़खे ने सुंदर विदाई गीत की प्रस्तुति दी।इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स श्री बी आर मालवीय,सुनील बोडखे,जगदीश अंबुलकर,श्रीमती संगीता सोनी,अरुणा महाले,दीपा भूमरकर,श्रीमती कमला दवंडे ,जितेंद्र देशमुख ,शाकिर सिद्धकी,विजय पवार सहित सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।