पवित्र स्थान बाबा मठारदेव मेले को भी भाजपा नेताओं ने नहीं छोड़ा -नेता प्रतिपक्ष आनन्द पिंटिश नागले
आयुष वंत्रप की रिपोर्ट
- पवित्र स्थान बाबा मठारदेव मेले को भी भाजपा नेताओं ने नहीं छोड़ा
- नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीईओ मेश्राम ने अपने अपने आकाओं को किया खुश
- भ्रष्टाचार की शुरुआत मेले से
नेता प्रतिपक्ष आनन्द पिंटिश नागले ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगते हुए नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे और सीएमओ सीके मेश्राम पर आर्थिक अनियमितता के आरोप लगाते हुए, बाबा मठारदेव मेले में हुए प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष खर्च का हिसाब सार्वजनिक करने की मांग की है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि किशोर बर्दे को अध्यक्ष का ताज पहनाने और सीएमओ सीके मेश्राम को स्थानांतरण करवा कर लाने के एवज में भाजपा के नेताओं को मेले में बड़े-बड़े काम देकर खुश किया गया। उन्होंने मेले में हुए खर्च को सार्वजानिक करने एवं जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा मेले में किस किस काम में खर्च किया गया. कितना किया गया। उसे नगर पालिका सीएमओ सार्वजनिक करें। साथ ही कवि सम्मेलन हो या मेले के व्यापारियों को मेमोंटो बांटने का टेंडर हो ,सांस्कृतिक कार्यक्रम में कितना खर्च हुआ। रामसत्ता का टेंडर किसे दिया गया और क्यों दिया गया ये भी सार्वजनिक करने की मांग की गई है ।
एवं विद्युत व्यवस्था का टेंडर किसे दिया गया। कितने का दिया गया। रंग रोगन का कार्य जिसे भी दिया गया। उसे कितना बिल दिया गया। ये भी सार्वजानिक करने की मांग की है।
इसके आलावा मेले में रिपेयरिंग का कार्य कितने का किया गया। मंदिर में क्या-क्या व्यवस्थाएं की गई। उसे सार्वजनिक करने की मांग की गई है।