वैवाहिक जीवन के सफलतम 50 वर्ष पूर्ण होने पर श्री दीपचंद साहू एवं श्रीमती पुष्पा साहू को लोगों ने दी बधाई
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
- वैवाहिक जीवन के सफलतम 50 वर्ष पूर्ण होने पर श्री दीपचंद साहू एवं श्रीमती पुष्पा साहू को लोगों ने दी बधाई।
- गायत्री मंत्रोच्चार व हवन के साथ मानेगी एनीवर्सरी की स्वर्ण जयंती
भैंसदेही- अपने जीवन काल के लंबे समय तक मध्यप्रदेश विद्युत मंडल सारणी में अधीक्षण यंत्री के पद पर पदस्थ रहे सेवानिवृत्त श्री दीपचंद साहू जी मूलतः भैंसदेही ब्लाक के ग्राम चिल्कापुर (गुदगांव) के निवासी है। वे आज 11 फरवरी 2023 को अपने सफलतम वैवाहिक जीवन के 50 वर्ष पूर्ण होने पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा साहू के साथ अपने निवास पर गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ वैवाहिक वर्षगांठ की स्वर्ण जयंती मनाएंगे। संपूर्ण साहू समाज सहित गायत्री परिवार एवं उनके शुभचिंतकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए वैवाहिक जीवन के सफलतम 50 वर्ष पूर्ण होने पर साहू दंपत्ति को स्वस्थ, दीर्घायु एवं यशस्वी बने रहने की मंगल कामनाओं के साथ बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि एमपीईबी सारणी में अधीक्षण यंत्री के पद से सेवानिवृत्ति के बाद से ही श्री दीपचंद साहू जी ने गायत्री परिवार के साथ- साथ जनसेवा का बेहतर कार्य कर क्षेत्र में गायत्री परिवार की अलख जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। पर्यावरण प्रेमी होने के साथ ही उन्हें एक सुलझे हुए किसान की भांति खेती-किसानी का भी बेहतर अनुभव रहा है। इस दिशा में भी वे बेहतर कार्य कर रहे हैं। ग्राम की उन्नति एवं विकास में तथा गरीबों की मदद के लिए श्री दीपचंद साहूजी हमेशा अग्रसर रहते हैं। उनके सभी बेहतर कार्य में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा साहू जी का भी उन्हें भरपूर सहयोग मिलता रहा है। उनके सीधे, सरल व मिलनसार व्यक्तित्व एवं धर्म प्रेमी होने के कारण पूरे क्षेत्र में उनका बहुत आदर- सम्मान बना हुआ है। संपूर्ण साहू समाज के साथ ही गायत्री परिवार एवं क्षेत्रवासियों ने वैवाहिक जीवन के सफलतम 50 वर्ष पूर्ण होने पर श्री दीपचंद साहू जी एवं श्रीमती पुष्पा साहू जी को उनके सुखद एवं उज्जवल दांपत्य जीवन की हार्दिक बधाई दी है।
साहू समाज की ओर से बधाईकर्ताओं में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू (अधिवक्ता), श्री प्रेमलालजी साहू, डॉ. कपूरचंद साहू, श्री तिलक चंद साहू, श्रीमती मंजूलता साहू, श्री भागचंद साहू, श्री रमेश साहू, श्री सुरेश साहू, श्री ओंमकार साहू, श्री लालाराम साहू, श्री व्यंकटी साहू, श्री साहेबराव साहू, श्री मुकेश साहू, श्री सोहन साहू ,श्री हितेश साहू,श्री रविकुमार साहू, श्री मयूर साहू, श्री हरीश साहू, श्री राजेश साहू, श्री नितेश साहू, श्री कमलेश साहू, श्री आकाश साहू,श्री लक्की साहू, श्रीमती उर्मिला साहू, श्रीमती सुनीता साहू, श्रीमती रितु साहू, श्रीमती यशोदा साहू, श्री घनश्याम साहू, श्रीमती ललिता साहू, श्रीमती शशिकांता साहू, श्रीमती वंदना साहू, श्रीमती दीपाली साहू, श्रीमती द्वारका साहू, श्रीमती कविता साहू, कु. योगिता साहू, कु. किरण साहू, कु. रोशनी साहू, कु. दिव्या साहू, कु.साक्षी साहू, कु भाग्यश्री साहू, कु.तुलसी साहू,अमन साहू, दीपेश साहू, गजानंद साहू, लड्डू साहू सहित कई सामाजिक बंधु, गायत्री परिवार एवं क्षेत्रवासी गण शामिल है। श्री दीपचंद साहू जी ने सभी बधाईकर्ताओं के प्रति आभार जताया है।