एफ एल एन रिफ्रेश प्रशिक्षण संपन्न हुआ
ओमकार पटेल
बिछिया में एफ एल एन रिफ्रेश प्रशिक्षण संपन्न हुआ जिसमें बीआरसी मरावी बीए सी,सीए सी एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा। एफएलएन प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य एफ भारत का क्रियान्वयन समाजिक एवं भावनात्मक अधिगम का विकास, विद्यालय पूर्व की तैयारी, भाषा साक्षरता एवं गणितीय संक्रियाओं की समझ को विकसित करना है। साथ ही 2026- 27 तक बच्चे जिस स्तर के हैं उस स्तर तक कि सारी पूर्ण जानकारी हो जाना चाहिए। बच्चों के मानसिक विकास को मजबूत करना है।