आज भी लालटेन युग में जीवन व्यतीत कर रहे ग्रामीण

Scn news india

ओमकार पटेल 

बिछिया मोचा
ग्राम पंचायत मोचा के पोषक ग्राम सोतिया के रहवासी आज भी 40 वर्ष पीछे ग्रामीणों के अनुसार गांव में नवंबर 2018 में बिजली के पोल गड़ाए गए लेकिन 5 वर्ष बीत गए अभी तक तार का कोई अता पता नहीं जबकि ग्रामीण माननीय कलेक्टर मैडम जी को इस समस्या से अवगत कराया सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई भूतपूर्व विधायक जी को भी आवेदन प्रतिवेदन दिया लेकिन आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले में गरीबों की गुहार सुनने वाला शायद कोई नहीं✒