जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर किया प्रचार वाहन को रवाना

Scn news india
अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो 
 संपूर्ण जिले में 27 खंडपीठों में लगभग 4000 मामले लोक अदालत में सुनवाई के लिए रखे गए
बैतूल। 11 फरवरी को आयोजित होने जा रही नेशनल लोक अदालत मैं अधिकतम मामलों का निराकरण सुनिश्चित किए जाने एवं आम जन को लोक अदालत के आयोजन की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्राणेश कुमार प्राण के द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया। इस प्रचार वाहन के द्वारा उद्घोषणा एवं स्लोगन के माध्यम से लोक अदालत के फायदों की जानकारी समस्त नागरिकों को प्रदान की जा रही है ताकि वह लोक अदालत में आकर अपने मामलों का निराकरण आपसी राजीनामे के माध्यम से करा सकें।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पदस्थ जिला विधिक सहायता अधिकारी मिथिलेश डेहरिया ने बताया कि माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश महोदय के नेतृत्व में संपूर्ण जिले में 27 खंडपीठों का गठन किया गया है। जिनमें लगभग 4000 मामले लोक अदालत में सुनवाई के लिए रखे गए हैं। इनमें आपराधिक राजीनामा योग्य, दीवानी, भरण पोषण, वैवाहिक, मोटर दुर्घटना दावा, चेक बाउंस एवं अन्य संपत्ति संबंधी मामलों का निराकरण किया जावेगा। कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि यदि उनके कोई मामले न्यायालयों में लंबित हो तो वे अपने प्रकरण को लोक अदालत की खंडपीठ में रखकर उसका आपसी राजीनामे से निराकरण कर लोक अदालत का लाभ उठाएं।