गांव गांव पहुंच रही विकास यात्रा
ओमकार पटेल
योजनाओं का लाभ दिलाने गांव गांव पहुंच रही विकास यात्रा शासन को योजनाओं की जानकारी देने योजनाओं के लाभ से वंचित पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए निकाली जा रही विकास यात्रा इस दौरान विकास कार्यों के भूमिपूजन भी किए जा रहे हैं इसी क्रम में मंडला जनपद के ग्राम पंचायत हिरदेनगर विकास यात्रा पहुंची यात्रा में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी गण रहे शामिल जिनका भव्य स्वागत किया गया विकास यात्रा के दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उइके के द्वारा सात लाख की लागत से नरेश के घर से कदमाही तालाब तक बनने वाली सड़क का किया गया भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उइके,सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा,जिला पंचायत सदस्य संदीप सिंह पूर्व जनपद उपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा जनपद सदस्य आराधना चौरसिया सरपंच मुन्नी बाई मसराम उपसरपंच राकेश चौरसिया पंच संतोष चौरसिया किशोर चौरसिया अंशुल चौरसिया जनपद सी ई ओ एवं सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।