गांव गांव पहुंच रही विकास यात्रा

Scn news india

ओमकार पटेल 

योजनाओं का लाभ दिलाने गांव गांव पहुंच रही विकास यात्रा शासन को योजनाओं की जानकारी देने योजनाओं के लाभ से वंचित पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए निकाली जा रही विकास यात्रा इस दौरान विकास कार्यों के भूमिपूजन भी किए जा रहे हैं इसी क्रम में मंडला जनपद के ग्राम पंचायत हिरदेनगर विकास यात्रा पहुंची यात्रा में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी गण रहे शामिल जिनका भव्य स्वागत किया गया विकास यात्रा के दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उइके के द्वारा सात लाख की लागत से नरेश के घर से कदमाही तालाब तक बनने वाली सड़क का किया गया भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उइके,सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा,जिला पंचायत सदस्य संदीप सिंह पूर्व जनपद उपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा जनपद सदस्य आराधना चौरसिया सरपंच मुन्नी बाई मसराम उपसरपंच राकेश चौरसिया पंच संतोष चौरसिया किशोर चौरसिया अंशुल चौरसिया जनपद सी ई ओ एवं सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।