scn news indiaबैतूल

खेड़ी सावली गढ़ के गांधी चौक से निकलेंगे विशाल शिव बारात कलश यात्रा के साथ निकलेंगे शिव झांकी

Scn news india

राजेश साबले 

जिला मुख्यालय के नजदीक खेड़ी सावली गढ़ से अमरनाथ यात्रा सेवा समिति बैतुल द्वारा सतपुड़ा की वादियों में रामेश्वरम से लाये 22 कुंडों का जल लेकर शिव जी की झांकी,गीत संगीत के साथ वाहन रैली के रूप में खेड़ीसावलीगड गांधी स्टेडियम से सुबह 11 बजे कलश पूजन के साथ शिव बारात निकलेगी अमरनाथ यात्र समिति के पंजाबराव गायकवाड़ व शैलेन्द्र बिहारिया ने बताया की डीजे व शिव जी की मनमोहक झांकी साथ मे चलेगी यह बारात माँ ताप्ती के पावन तट बारहलिंग पहुँचेगी जहाँ भगवान राम द्वारा स्थापित शिव लिंग का अभिषेक कर पौधों की आरती व नदी की कर्पूर आरती होगी संस्था के प्रितमसिंग मरकाम व मनोहर मालवीय ने बताया कि बारहलिंग में विशाल भंडारा होगा साथ ही पौधों का प्रसाद भी बटेगा यह पहला मौका होगा जब माँ ताप्ती घाट की वादियों में शिव बारात झूमते नाचते पहुँचेगी आस पास के सभी ग्रामवासी घराती तो बैतुल व खेड़ी के लोग बनेंगे बाराती और महाशिवरात्रि पर भगवान शिव जी के विवाह के साक्षी भी बनेंगे। संस्था के चंचल पांसे प्रकाश वंजारे ने बताया कि जगह जगह बारातियों का स्वागत पुष्पवर्षा के साथ भी होगा एवं 22 कुंडों का पवित्र जल प्रसाद के रूप में पा सकेंगे साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधों का प्रसाद बटेगा व नदियों के संरक्षण हेतु सार्वजनिक शपथ ली जाएगी समिति के निरज गल्फ्हट दीपक महाले योगेश देशमुख ने सभी से खेड़ीसावलीगड गांधी स्टेडियम 18 तारीख को सुबह 11 बजे पहुँचने की अपील की है।